नवम्बर 20, 2025 1:11 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल नई दिल्ली में 7वें कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की 7वीं बैठक आज नई दिल्ली में शुरू हुई। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेजबानी कर रहे हैं। सम्मेलन में सेशल्स पर्यवेक्षक देश के तौर पर हिस्सा ले रहा है, जबकि मलेशिया को अतिथि राष्ट्र के तौर पर बुलाया गया है।

 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री डोभाल ने कहा कि कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन आज तेजी से बदलते और चुनौतीपूर्ण वैश्विक सुरक्षा वातावरण के बीच बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि समुद्र हमारी सबसे बड़ी विरासत है और यह हमारी अर्थव्यवस्थाओं को आगे बढ़ाने वाला इंजन है। श्री डोभाल ने कहा कि साझा समुद्री भूगोल से जुड़े देशों के रूप में क्षेत्र की स्थिरता, सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करना सदस्य देशों की जिम्मेदारी है।

 

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में सहयोग को बढ़ावा देना और हिंद महासागर क्षेत्र में क्षेत्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है। इसके अंतर्गत समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से निपटना, साइबर सुरक्षा, मानवीय सहायता और आपदा राहत शामिल हैं। बैठक में वर्ष 2026 के लिए कार्य योजना पर चर्चा होगी।