मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 17, 2025 8:22 पूर्वाह्न

printer

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने उज़्बेकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव से भेंट की

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बिश्केक में उज़्बेकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव विक्टर मखमुदोव से भेंट की। किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुरक्षा और खुफिया सहयोग में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। दोनों ने अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। रक्षा और संपर्क संबंधी मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।

   

 

अजीत डोभाल ने कज़ाकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव गिज़ात डौरेनबेकोविच नूर्दौलेटोव से भी भेंट की। भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने आतंकवाद, कट्टरतावाद, मादक पदार्थों की तस्करी और उग्रवाद जैसी साझा चुनौतियों से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की। अजीत डोभाल और गिज़ात डौरेनबेकोविच ने क्षेत्रीय चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया। बहुपक्षीय सुरक्षा ढांचों के बीच घनिष्ठ समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला