राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा भारत रंग महोत्सव का आयोजन देश-विदेश में किया जा रहा है। इस महोत्सव का आयोजन कोलंबो और काठमांडू सहित देश के 13 शहरों में किया जा रहा है। 28 जनवरी से शुरू हुआ यह रंगारंग महोत्सव इस महीने की 16 तारीख तक चलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस महोत्सव में 200 से अधिक नाट्य प्रस्तुतियाँ, चर्चाएं, मास्टर क्लास जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
“एक अभिव्यक्ति, सर्वोच्च सृजन” विषय पर आधारित इस महोत्सव में रूस, इटली और स्पेन सहित नौ देशों की 200 से अधिक प्रस्तुतियाँ दिखाई जा रही हैं। वहीं जापान, जर्मनी और श्रीलंका जैसे देशों के जाने-माने थिएटर कलाकार और निर्देशक ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया है। महोत्सव में रंग हाट जैसा मंच है जो थिएटर कलाकारों, प्रोग्रामरों, संरक्षकों और समर्थकों को एकजुट कर रहा है।
इसमें रंगमंच को लेकर चल रही अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है और साथ ही, निर्देशकों व रंगकर्मियों को एक मंच प्रदान कर रहा है। भारत रंग महोत्सव 2025 में लोगों को पारंपरिक, लोक, आधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय नाट्य प्रस्तुतियों का एक अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।
ये प्रस्तुतियां भारत के 11 शहरों – अगरतला, अहमदाबाद, बठिंडा, भोपाल, बेंगलुरु, दिल्ली, गोवा, गोरखपुर, जयपुर, खैरागढ़ और रांची – में आयोजित की जा रही हैं।