नवम्बर 26, 2025 7:37 पूर्वाह्न

printer

आज गुजरात से शुरू होगी सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अंतर्गत राष्‍ट्रीय पदयात्रा

सरदार वल्‍लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अंतर्गत एक राष्‍ट्रीय पदयात्रा आज गुजरात के करमसद से शुरू होगी, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मभूमि है। इस 11 दिवसीय पदयात्रा का समापन 6 दिसंबर को केवडिया में स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी पर होगा। यह यात्रा लगभग 190 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

 

यह पदयात्रा सरदार वल्‍लभभाई पटेल के सम्‍मान में एक देशव्‍यापी पहल है। भारत को एक करने में उनकी बेमिसाल भूमिका का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आनंद के वल्लभ विद्यानगर में यात्रा के उद्घाटन में वर्चुअली हिस्सा लेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और निमुबेन बंभानिया भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

 

केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राज्यपाल, राज्य मंत्री और सांसद प्रत्‍येक दिन इस पदयात्रा का नेतृत्‍व करेंगे। इस मार्ग में एक सौ 50 थीम वाले ठहराव होंगे, जहाँ सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदर्शनी और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। पदयात्रा के साथ-साथ, ज़िलों में विकास से जुड़ी गतिविधियां भी होंगी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला