भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीस कुरियन की 103वीं जयंती के अवसर पर कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाएगा। पशुपालन और डेयरी विभाग ने कहा है कि इस कार्यक्रम में भारत की अर्थव्यवस्था और पोषण सुरक्षा में डेयरी क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान विषय पर चर्चा की जाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह पशुधन और डेयरी क्षेत्र में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में देश भर के किसान, दुग्ध संघ और डेयरी सहकारी समितियां भाग लेंगी।