राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में एमबीबीएस की 30 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही संस्थान में 150 सीटों पर नामांकन होगा। आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि पिछले दिनों एमबीबीएस की सीटें 120 से बढ़ाकर 150 करने का प्रस्ताव एनएमसी को भेजा गया था। एनएमसी की टीम ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
Site Admin | अगस्त 20, 2024 12:54 अपराह्न
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस की 30 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दी
