जम्मू-कश्मीर में विवादों का त्वरित, किफायती और सौहार्दपूर्ण समाधान करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत आज पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एमएसीटी, वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस मामले, धन वसूली, वाणिज्यिक विवाद और समझौता योग्य आपराधिक मामलों सहित कई दूसरे मामलों में सौहार्दपूर्ण समधान को बढ़ावा देना है।
दिन भर चली राष्ट्रीय लोक अदालत में एक सौ 65 बेंचों के कुल एक लाख 99 हजार 853 मामलों में से एक लाख 88 हजार 4 सौ 22 मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया गया। इसमें मोटर दुर्घटना दावे, सिविल, आपराधिक, श्रम विवाद, बिजली-पानी के बिल, भूमि अधिग्रहण, पारिवारिक मामले, चेक अनादर और बैंक रिकवरी जैसे मामलों में मुआवजे के रूप में 59 करोड़ चार लाख 49 हजार 391 रुपये की राशि शामिल थी।
दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी और उपभोक्ता मामलों के लिए एक विशेष लोक अदालत 26 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगीए जो वादी आज की लोक अदालत में अपने मामलों को सूचीबद्ध नहीं कर सके या किसी कारण से अपने विवादों को निपटाने में विफल रहे, उन्हें आगामी लोक अदालतों में अवसर का लाभ उठाने का मौका मिलेगा।