मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 4:23 अपराह्न

printer

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नामित राष्ट्रीय स्तर की निगरानी टीम ने हरिद्वार का दौरा किया

 
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से नामित राष्ट्रीय स्तर की निगरानी टीम ने हरिद्वार का दौरा किया। टीम में सदस्य नमन सोनी और सयानी शाह शामिल थीं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने टीम को जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी दी।
 
 
 
 
 
 
टीम में सदस्य नमन सोनी ने बताया कि टीम की ओर से मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायती राज की योजनाओं, समाज कल्याण पेंशन योजना और सांसद आदर्श ग्राम योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा। यह निरीक्षण बहादराबाद, रुड़की और खानपुर विकासखंडों के चयनित गांवों में केन्द्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा।