राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजधानी में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति पर कथित शारीरिक यातना के मामले में आज स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए आयोग ने बताया कि राजधानी के द्वारका उत्तर पुलिस स्टेशन में पुलिस द्वारा कथित शारीरिक यातना के कारण पीड़ित ने 11 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट की मांगी है। पीड़ित दिल्ली के नांगली विहार क्षेत्र का रहने वाला था और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।