मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 29, 2024 3:20 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हैदराबाद के रायदुर्गम इलाके में एक महिला के आत्महत्या के मामले का लिया संज्ञान

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तेलंगाना में हैदराबाद के रायदुर्गम इलाके में इस महीने की 27 तारीख को एक महिला के आत्महत्या करने की मीडिया में आई खबरों का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने मुख्य सचिव और तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर  प्राथमिकी की स्थिति सहित विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा की 25 वर्षीय पीड़िता ने एक व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न से बचने के लिए कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। पीड़िता को कथित तौर पर सरोगेसी के लिए बिचौलियों के माध्यम से शहर लाया गया था।