राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। आयोग ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर हत्याकांड पर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा कि रिपोर्ट में पुलिस द्वारा की जा रही जांच की वर्तमान स्थिति और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई को शामिल किया जाना चाहिए। आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री पीड़ित के मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है।