राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली में एक खुले नाले में गिरने से एक लड़के की मौत की रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मीडिया रिपोर्टों का स्वत: संज्ञान लेते हुए चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम कमिश्नर को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने कहा कि यह अधिकारियों की लापरवाही के कारण पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है।
रिपोर्ट में ऐसे सभी मामलों में दर्ज प्राथमिकी की स्थिति और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को शामिल करने की उम्मीद है।