मई 1, 2025 1:54 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया

 
 
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मीडिया रिपोर्टों के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि एक मध्याह्न भोजन के सेवन के बाद 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पटना के मोकामा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में रसोइया ने भोजन पर मृत सर्प निकालने के बाद बच्चों को भोजन कराया।  
 
 
आयोग ने अधिकारियों से इस मामले में दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। बताया गया है कि इस रिपोर्ट में बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति भी शामिल होगी। इस घटना की खबर के बाद ग्रामीणों ने सड़कें जाम कर दीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।