राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, विदेश मंत्रालय के सहयोग से मानवाधिकारों पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन करेगा। ग्लोबल साउथ के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आयोजित यह छह दिवसीय कार्यक्रम कल से नई दिल्ली में शुरू होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य मानव अधिकारों के विभिन्न आयामों और अंतर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्यों के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा विभिन्न राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों के प्रतिभागियों के बीच अनुभव को साझा करना है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रामसुब्रमण्यम कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। ग्लोबल साउथ के 14 देशों के राष्ट्रीय मानव अधिकार संस्थानों के 40 से ज्यादा प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल शामिल होंगे।
इन देशों में मेडागास्कर, युगांडा, समोआ, तिमोर, लेस्ते, कांगो, तोगो, माली, नाइजीरिया, मिस्र, तंजानिया, मॉरिशस, बुरुंडी, तुर्कमेनिस्तान और कतर शामिल हैं।