भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण – एन एच ए आई वाहनों में आगे वाले शीशे पर फास्टैग नहीं लगाने वाले वाहन मालिकों से दोगुना टोल वसूल करेगा। प्राधिकरण ने कहा है कि जानबूझकर विंडस्क्रीन पर फास्टैग न लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है, जिससे लोगों को असुविधा होती है। प्राधिकरण ने इस संबंध में सभी शुल्क संग्रह एजेंसियों को विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर ऐसे वाहनों से दोगुना शुल्क वसूल करने को कहा है। देशभर में फैले लगभग 45 हजार किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे के लिए करीब एक हजार टोल प्लाजा पर शुल्क वसूला जाता है। देशभर में लगभग आठ करोड़ लोग राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल करते हैं।