राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आज कृषि, परिवार कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मान दिवस और किसान तथा ग्रामीण विकास लाभार्थी सम्मेलन में भाग लिया। इसका आयोजन कृषि अनुसंधान परिषद- कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान पुणे, महाराष्ट्र में किया गया।
श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मोदी सरकार ने कृषि के लिए बजट आवंटन एक लाख 27 हजार करोड रुपए बढ़ा दिया है। उन्होंने आग्रह किया कि किसानों को धीरे-धीरे प्राकृतिक खेती की दिशा में बढ़ना चाहिए और प्राकृतिक कृषि मिशन के अंतर्गत उत्पादन की मात्रा को बनाए रखना चाहिए।
कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत महाराष्ट्र के लिए मौजूदा वित्तवर्ष में 13 लाख 29 हजार छह सौ 68 मकानों के निमार्ण की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस वित्त वर्ष में 19 लाख 66 हजार सात सौ 67 मकानों के निमार्ण का लक्ष्य निर्धारित किया है।
श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार इस लक्ष्य को निर्धारित समय में हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महिला सशक्तिकरण के प्रति बेहद संवेदनशील है। देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है और एक करोड़ 15 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि अगले वर्ष महाराष्ट्र में 25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में प्राकृतिक खेती की जाएगी।