जुलाई 23, 2025 10:03 अपराह्न

printer

दिल्‍ली विधानसभा में राष्ट्रीय ई- विधान एप्लीकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

दिल्‍ली विधानसभा में चले तीन दिवसीय राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन – नेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ। विधानसभा अध्‍यक्ष विजेन्‍द्र गुप्‍ता की मौजूदगी में आज इस कार्यक्रम में दिल्‍ली सरकार में मंत्री मनजिन्‍दर सिंह सिरसा, पंकज कुमार सिंह और रविन्‍द्र इन्‍द्राज सिंह ने भागीदारी की।

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्‍यक्ष ने कहा कि नेवा प्रशिक्षण का सम्‍पन्‍न होना विधानसभा की पेपर लैस प्रौद्योगिकी आधारित विधायी ढांचे की ओर बढ़ने की यात्रा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। श्री गुप्‍ता ने बताया कि मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों के लिए नेवा प्रशिक्षण केन्‍द्र खुला रहेगा। इस पहल की सराहना करते हुए श्री सिरसा ने कहा कि दिल्‍ली विधानसभा ने मात्र सौ दिन में पूर्णत: पेपर लैस विधायी प्रणाली को अपनाया है। उन्‍होंने कहा कि यह उपलब्धि अनुकरणीय है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला