भारत की राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया पर चार वर्ष का निलंबन आदेश लागू किया है। बजरंग पुनिया ने राष्ट्रीय टीम चयन ट्रायल के दौरान 10 मार्च को डोपिंग टेस्ट के लिए सैंपल देने से इंकार किया था।
इससे पहले एजेंसी ने 23 अप्रैल को बजरंग पुनिया को अस्थाई तौर पर निलंबित किया था। इसके बाद विश्व शासी संस्था- यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने भी उन्हें निलंबित कर दिया था। अस्थाई प्रतिबंध हटाने की बजरंग पुनिया की अपील को एजेंसी की अनुशासनात्मक डोपिंग रोधी समिति ने 31 मई को रद्द कर दिया था। 23 जून को एजेंसी ने पुनिया को आरोप का औपचारिक नोटिस जारी किया, जिसे पूनिया ने चुनौती दी थी। 20 सितंबर और 4 अक्टूबर को हुई सुनवाई के बाद अंतिम निलंबन आदेश की पुष्टि कर दी गई।
चार वर्ष की पाबंदी से बजरंग पुनिया कुश्ती प्रतियोगिताओं में वापसी नहीं कर पाएंगे और अंतरराष्ट्रीय कोचिंग की भूमिका के लिए आवेदन करने से भी वंचित रहेंगे।