मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 27, 2024 4:14 अपराह्न

printer

राष्‍ट्रीय साइबर रेंज-एनसीआर पहले चरण का नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया गया

राष्‍ट्रीय साइबर रेंज-एनसीआर पहले चरण का आज नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया गया। इस प्लेटफॉर्म से  साइबर खतरों के खिलाफ परीक्षण और प्रशिक्षण मिलेगा। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के निदेशक कर्नल निधिश भटनागर ने एनसीआर के पहले चरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे में देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

 

    भारत सीआईएसओ सम्मेलन और साइबर सुरक्षा स्टार्टअप प्रदर्शनी के दौरान एनसीआर के पहले चरण की शुरुआत की गई। सम्मेलन में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संदर्भ रूपरेखा-एनसीआरएफ का भी शुभारंभ हुआ।

 

यह महत्वपूर्ण क्षेत्र की संस्थाओं के लिए साइबर सुरक्षा और जोखिम प्रबंधन के लिए एक संरचित दृष्टिकोण प्रदान करता है।