दिसम्बर 28, 2024 6:41 अपराह्न

printer

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी-एनसीपी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी-एनसीपी ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। सूची के अनुसार बुराड़ी विधानसभा से रतन त्यागी चुनाव लड़ेंगे। जबकि चांदनी चौक से एनसीपी ने खालिद उर रहमान को मैदान में उतारा हैं। वहीं, छतरपुर से नरेंद्र तंवर और ओखला से इमरान सैफी को टिकट दिया गया है। इस दौरान, एनसीपी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता बृजमोहन श्रीवास्‍तव ने कहा कि एनसीपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी। उन्‍होंने कहा कि भाजपा की ओर से इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।