राष्ट्रीय महिला आयोग कल नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सहयोग से अखिल भारतीय महिला अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया के. राहटकर ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रगतिशील भारत के लिए महिलाओं की बढ़ी हुई भूमिका पर रणनीति बनाना होगा, जिसमें महिला वकील अग्रणी भूमिका निभाएंगी। दो दिन के सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से करीब एक हजार अधिवक्ता भाग लेंगे।
Site Admin | मार्च 7, 2025 2:16 अपराह्न
राष्ट्रीय महिला आयोग कल नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के सहयोग से अखिल भारतीय महिला अधिवक्ता सम्मेलन का आयोजन करेगा
