राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड में बोकारो में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के बारे में मीडिया की खबरों पर मामले का स्वत:संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना की निंदा की है और तीन दिन के अंदर झारखंड के पुलिस महानिदेशक से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीडिता को आवश्यक चिकित्सीय, कानूनी और मनोवैज्ञानिक मदद देना सुनिश्चित करें तथा घटना की निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करें।