मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 13, 2025 4:41 अपराह्न | National Commission for Women | Odisha

printer

ओडिशा छात्रा यौन उत्पीड़न घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

ओडिशा में बालेश्‍वर जिले के फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की एक छात्रा ने एक सहायक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए परिसर में आत्‍मदाह का प्रयास किया। छात्रा को भुवनेश्वर स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है क्योंकि वह 90 प्रतिशत से ज़्यादा जल चुकी है। कॉलेज के एक अन्य छात्र, जिसने उसे बचाने की कोशिश की, को भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने आरोपी सहायक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए ओडिशा सरकार ने कॉलेज के प्रिंसिपल और सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज दोपहर भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का दौरा किया और छात्रा के इलाज की जानकारी ली। उन्‍होंने पीडि़त छात्रा के परिजनों से मुलाकात की। विपक्षी बीजू जनता दल और कांग्रेस ने भुवनेश्वर में प्रदर्शन किया और ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए ओडिशा पुलिस महानिदेशक को स्वतंत्र जांच कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। साथ ही, आयोग ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को भी कहा है।