राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने युवाओं से आदिवासी समुदाय की परंपरा, संस्कृति और भाषा की रक्षा करने का आह्वान किया है। आयोग के 22वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि युवाओं को जन-जागरण जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रयास में शामिल किया जा रहा है। श्री आर्य ने कहा कि आयोग ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को पूरी लगन से क्रियान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग के सदस्य जिस भी जिले में जाते हैं, वहां वे एक पौधा लगाते हैं। श्री आर्य ने कहा कि यह अभियान आदिवासी समुदाय के आदर्श वाक्य जल, जंगल और जमीन का समर्थन करता है।