मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 5:46 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए ‘सर्व धर्म संवाद’ कर रहा आयोजित

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और बौद्ध, जैन और अन्य समुदायों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ ‘सर्व धर्म संवाद’ आयोजित करता है। लोकसभा में आज यह जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दिसंबर 2021 से अब तक आयोग ने जैन और बौद्ध समुदायों सहित अन्‍य समुदायों के लिए 38 ऐसी बैठकें आयोजित की हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से पांच बैठकें विशेष रूप से जैन और बौद्ध समुदायों पर केंद्रित रही हैं।