नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, कल फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून-2024 परीक्षा का आयोजन करेगा। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के बारे में फर्जी खबर देने वाले सोशल मीडिया समूहों से सतर्क रहने को कहा है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि उन्हें प्राधिकरण के माध्यम से आगामी परीक्षा के प्रश्न हासिल करने का दावा करने वाले समूहों के बहकावे में नहीं आना चाहिए। बोर्ड ने कहा कि कल की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र अभी भी तैयार किए जा रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 8:08 अपराह्न | एनबीईएमएस-एफएमजीई परीक्षा
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज, कल फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून-2024 परीक्षा का आयोजन करेगा
