मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 1:53 अपराह्न

printer

राष्‍ट्र आज डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है

आज राष्ट्र डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। सोशल मीडिया एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए अतुलनीय साहस का परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा।

 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि देश भर में भाजपा कार्यकर्ता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 72वीं पुण्यतिथि मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। डॉ. मुखर्जी के योगदान की सराहना करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे एक स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे। उन्‍होंने जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे का विरोध किया था। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 1953 में आज ही के दिन श्रीनगर जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।