16 तारीख को नई दिल्ली में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नमो रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा: राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा

कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने घोषणा की कि इस महीने की 16 तारीख को नई दिल्ली में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नमो रन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए हर्ष मल्‍होत्रा ने कहा कि खेल महोत्सव के लिए लगभग 30 हज़ार प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। उन्‍हों​​ने बताया कि इसका आयोजन तीन चरण में होगा, जिसमें भारतीय पारंपरिक खेलों के साथ ओलंपिक में शामिल खेलों के भी टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।

 

हर्ष मल्‍होत्रा ने कहा कि टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अनुभवी कोच, अच्‍छे उपकरण और सुसज्जित स्टेडियमों में खेलने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्‍हों​ने कहा कि इस कदम से युवाओं को अपने कौशल को निखारने और विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करने में मदद मिलेगी।