मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2025 2:23 अपराह्न

printer

नैनीताल: ‘हमारी संस्कृति-हमारी पहचान’ और ‘हमारे बुजुर्ग-हमारी धरोहर’ कार्यक्रम में 12 बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा

नैनीताल में ‘हमारी संस्कृति-हमारी पहचान’ और ‘हमारे बुजुर्ग-हमारी धरोहर’ कार्यक्रम में शहर के 12 बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। 24 अगस्त को यह समारोह लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिलाएं आयोजित कर रही हैं। कार्यक्रम में कुमाऊंनी संस्कृति व परंपराओं के दर्शन भी होंगे।

इस अवसर पर वर्षभर के पर्व-त्योहारों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.सरस्वती खेतवाल ने बताया कि परंपराओं व संस्कृति को संरक्षण देने के साथ ही भावी पीढ़ी को जोड़ने की दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है।