मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 8:17 अपराह्न

printer

नागालैंड के अत्‍यधिक प्रतिष्ठित 25वाँ हॉर्नबिल उत्‍सव शुरू

नागालैंड के अत्‍यधिक प्रतिष्ठित 25वाँ हॉर्नबिल उत्‍सव राज्‍य की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत के भव्‍य प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ।

 

    इस उत्‍सव की औपचारिक शुरूआत नागालैंड के राज्‍यपाल ला गणेशन और मुख्‍यमंत्री नेफ्यू रियो द्वारा घंटा बजाकर की गई।

 

    इससे पहले उद्घाटन कार्यक्रम में श्री ला गणेशन ने कहा कि यह हमारी विविधता में एकता का उत्‍सव मनाने और परस्‍पर सम्‍मान तथा समझ के समरसतापूर्ण भविष्‍य की ओर देखने का अवसर भी है।

 

    राज्‍य सरकार और नागालैंड के लोगों की ओर से मुख्‍यमंत्री नेफ्यू रियो ने उत्‍सवों की भूमि और उत्‍सवों के उत्‍सव हॉर्नबिल के सभी दर्शकों का गर्मजोशी से स्‍वागत किया।