नागालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी-एनडीपीपी ने सभी तीन नगरपालिका परिषदों को सम्मिलित करते हुए कोहिमा, मोकोकचुंग और दीमापुर में शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी ने अधिकतर नगर परिषदों में भी बहुमत हासिल किया है।
एनडीपीपी ने सबसे अधिक एक सौ 53 सीटें जीती हैं। इसके बाद निर्दलीय उम्मीदवारों ने 56 सीटें हासिल की हैं। भारतीय जनता पार्टी को 25 सीट, नेशनल पीपुल्स फ्रंट को 13, एनसीपी को 12, कांग्रेस को सात, जेडीयू और एनपीपी को पांच-पांच सीटें तथा एलजेपी को दो सीटें मिली हैं।
नगरपालिका और नगर परिषद के चुनाव परिणामों की घोषणा कल की गई। राज्य चुनाव आयोग-एसईसी ने बताया कि 26 जून को 214 वार्डों में तीन नगरपालिका परिषद और 21 नगर परिषदों में हुए चुनाव में कुल 1 लाख 84 हजार 126 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
278 सीटों के लिए हुए चुनाव में 176 पुरुष उम्मीदवार और 102 महिला उम्मीदवार थे। इससे पहले 64 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।