देश के अन्य भागों की तरह ही नागालैंड पुलिस ने भी आज कोहिमा स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर नागालैंड के पुलिस महानिदेशक रूपिन शर्मा ने देश के उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की अखंडता और सुरक्षा की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे भारत में 186 पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। यह दिवस उनके निस्वार्थ समर्पण की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यह अवसर केवल शोक का नहीं है, बल्कि उन पुरूष और महिला पुलिसकर्मियों के निस्वार्थ बलिदान का दिन है जो अपने कार्यों से अमर हो गए हैं।
नागालैंड पुलिस के सभी कर्मियों के अथक प्रयास की सराहना करते हुए, पुलिस महानिदेशक ने सभी कर्मियों से जनता की सेवा करने राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने और आवश्यकता पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान देने के अपने संकल्प को दोहराने का आह्वान किया।