नागालैंड सरकार 12 सितम्बर को नागा राजनीतिक मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए राज्य के सभी जनजातीय निकायों के साथ एक परामर्श बैठक करेगी।
गृह विभाग ने बताया कि यह बैठक कोहिमा में मुख्यमंत्री के आवासीय परिसर स्टेट बैंकेट हॉल में होगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, उपमुख्यमंत्री टी आर जेलियांग, वाई पेटॉन, अध्यक्ष शरिंगगेन लोंगकुमेर, उपाध्यक्ष एस तोहियो येप्थो, सांसद एस सुपोंगमेरेन जमीर और एस फांगनोन कोन्याक, सभी मंत्री, सलाहकार, विधायक और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव उपस्थित रहेंगे।