अगस्त 10, 2024 8:48 पूर्वाह्न

printer

बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच नागालैंड सरकार अवैध प्रवासियों की घुसपैठ रोकने के लिए हाई अलर्ट पर

 

नागालैंड सरकार, पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट को देखते हुए राज्‍य में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ रोकने के लिए हाई अलर्ट पर है। गृह आयुक्‍त व्यासन आर ने कल बताया कि सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा प्रबंध और तेज करने का निर्देश दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि उपायुक्तों को इनर लाइन परमिट प्रणाली की गहन जांच और औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है। श्री व्‍यासन ने बताया कि नागालैंड में ग्रामीण परिषद का मजबूत नेटवर्क है और सभी उपायुक्तों को इन परिषदों को सक्रिय करने का परामर्श दिया गया है और यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घटना के बारे में तुरंत सूचित किया जाये। पहले से चेतावनी जारी करने के लिए असम के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जा रही हैं।    

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला