नवम्बर 26, 2025 2:09 अपराह्न

printer

नागालैंड सरकार ने हॉर्नबिल उत्‍सव से पहले शुरू की नई हेलीकॉप्टर सेवा

नागालैंड ने इस वर्ष हॉर्नबिल उत्‍सव से पहले संचार और पर्यटक अनुभव बढ़ाने के इरादे से एक नई हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है। राज्‍य के पर्यटन मंत्री टेम्जेन इमना अलोंग ने कल कोहिमा में इस सेवा की शुरूआत की। हेलीकॉप्‍टर सेवा द्वारा कोहिमा, ज़ुकोऊ घाटी और हॉर्नबिल उत्‍सव के खूबसूरत नज़ारों के साथ-साथ विभिन्‍न जगहों पर जाने का लाभ उठाया जा सकेगा।

 

यह सेवा, दीमापुर हवाई अडडे, कोहिमा और किग्वेमा से चलेगी, जिसमें घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों को मूल्‍य में सब्सिडी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के सलाहकार अबू मेथा ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि थम्बी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सात दिसंबर को आयोजित एक विशेष स्‍पोटीफाई नाइट कार्यक्रम में नागालैंड सहित देशभर के शीर्ष कलाकार हिस्‍सा लेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला