नागालैंड के उपमुख्यमंत्री वाई. पैटन ने कहा कि राज्य में अवैध अप्रवासियों की घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है और इस तरह की किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।
अवैध प्रवासियों पर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य राज्य तथा केंद्रीय एजेंसियां अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।