पहला, नागालैंड सहकारी सम्मेलन आज कोहिमा में शुरू हुआ। तीन दिन का यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। इसका विषय है (सहकारिताएं) आर्थिक परिवर्तन के लिए एक उत्प्रेरक।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में नागालैंड के सहकारिता मंत्री जैकब झिमोमी ने सभी हितधारकों से सहकारी उपक्रमों में विविधता लाने और पर्यटन तथा पारंपरिक क्षेत्रों से परे अवसरों की खोज करने का आग्रह किया। उन्होंने सहकारी तंत्र के विस्तार में युवाओं की भागीदारी की भूमिका पर जोर दिया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड और नागालैंड के मार्कोफेड के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। इसका उद्देश्य बाज़ार संबंधों, निर्यात अवसरों का विस्तार करना और सहकारी उत्पादकों को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता और योग्यता पुरस्कार प्रदान किए गए। ये पुरस्कार पाँच श्रेणियों में 10 समितियों को दिए गए।