नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने राज्य में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले सभी 40 हजार 461 छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री रियो ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से उन्हें सफलता मिलेगी।
उन्होंने, छात्रों के अच्छे स्वास्थ्य और शांति के लिए भी प्रार्थना की। 10वीं की परीक्षायें कल से जबकि 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी।