नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने कल दीमापुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एयरलाइन हॉर्नबिल महोत्सव 2025 के लिए आधिकारिक भागीदार के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी।
नागाओं की कलात्मक विरासत का जश्न मनाते हुए वी.टी- बी.डब्लू.डी विमान की पोशाक एओ नागा जनजाति के त्सुंगकोटेप्सु योद्धा के शॉल से प्रेरित है। दीमापुर हवाई अड्डे पर विमान का अधिकारियों और पारंपरिक नर्तकों के साथ औपचारिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रियो ने कहा कि यह संचार कनेक्टिविटी को मजबूत करने, आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने और नागालैंड को देश के बाकी हिस्सों और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह एक उद्यम और कॉर्पोरेट साझेदारी है जो पर्यटन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और आर्थिक विकास के बेहतर अवसर प्रदान करेगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा कि यह विशेष पोशाक नागालैंड की कलात्मक विरासत और सांस्कृतिक गौरव को श्रद्धांजलि है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दीमापुर हवाई अड्डे पर हॉर्नबिल थीम पर आधारित फोटोबूथ और किसामा हेरिटेज विलेज में सामुदायिक कला कैनवास भी स्थापित किया है, साथ ही दीमापुर से आने-जाने वाली उड़ानों पर 15 प्रतिशत की छूट की पेशकश भी की है।