मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 20, 2025 5:57 अपराह्न

printer

किसानों से सीधी ख़रीदारी शुरू करेगा नेफेडः अमित शाह

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ-नेफेड जल्‍दी ही किसानों से सीधी खरीदारी शुरू करेगा जिससे कृषि उत्‍पादन प्रक्रिया में बिचौलियों की भूमिका खत्‍म हो जाएगी। वे आज मुम्‍बई में अंतर्राष्‍ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रीय सेमीनार को सम्‍बोधित कर रहे थे।

 

श्री शाह ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इस कदम से किसानों को अपने उत्‍पादों का उचित मूल्‍य प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि सरकार जल्‍दी ही सहकारिता मॉडल पर आधारित बीमा कंपनी शुरू करेगी। श्री शाह ने बताया कि देशभर में दो लाख नई प्राथमिक कृषि ऋण संस्‍थाएं स्‍थापित की जाएंगी।

 

उन्‍होंने विश्‍वास जताया कि अगले दस वर्षों में निर्यात, जैविक अनाज और बीजों के क्षेत्र में नये सहकारी संस्‍थान उभरेंगे जो किसानों के जीवन स्‍तर के सुधार में महत्‍वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर नेफेड के नये उत्‍पाद बाजार में लाये गये और विशिष्‍ट लोगों ने पांच कृषि उत्‍पादन कंपनियों को अनुदान और शेयर भी वितरित किये।