हिज्बुल्लाह ने बताया है कि नईम कासिम उसके नये प्रमुख होंगे। नईम कासिम हिज्बुल्लाह के संस्थापक सदस्य हैं। 71 वर्षीय कासिम लेबनानी समूह के उपमहासचिव के रूप में कार्यरत रहे हैं। नईम कासिम, हसन नसरल्लाह की जगह लेंगे।
हसन नसरल्लाह इजरायली बमबारी में मारे गये थे। इज़राइल ने 22 अक्तूबर को कहा था कि उसने बेरूत में हिजबुल्लाह के बडे नेता हाशेम सफीदीन को भी मार दिया है।
अमरीकी विदेश विभाग ने अक्तूबर 1997 में हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन घोषित किया था। यूरोपीय संघ, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद सहित 60 से अधिक देशों और संगठनों ने भी हिज़्बुल्लाह को आंशिक या पूरी तरह से आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है।