अप्रैल 3, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

म्‍यांमा: भूकंप में मृतकों की संख्या तीन हजार के पार पहुंची, सेना ने देश में चल रहे गृह युद्ध पर अस्‍थाई तौर पर विराम लगाने की घोषणा की

 

म्‍यांमा में 7.7 की तीव्रता के जबरदस्‍त भूकंप के बाद मृतकों की संख्‍या बढ़कर 3,003 हो गई है और करीब चार हजार पांच सौ लोग घायल हैं। इस बीच म्यांमा की सत्‍ता पर काबिज सेना ने राहत और बचाव कार्य के लिए देश में चल रहे गृह युद्ध पर अस्‍थाई तौर पर विराम लगाने की घोषणा की है। कल देर रात सरकारी टेलीविजन पर सैन्‍य नेताओं की इस आकस्मिक घोषणा में कहा गया कि भूकंप प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति दर्शाने के लिए 22 अप्रैल तक युद्ध विराम लागू रहेगा। इस घोषणा के बाद एकतरफा अस्‍थाई युद्ध विराम लागू हो गया। सेना ने चेतावनी जारी की कि युद्ध में संलिप्‍त सभी गुट हमला करने से बचें अन्‍यथा अवश्‍यक कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। सेना को आत्‍मरक्षा के लिए लडने का अधिकार भी सुरक्षित होगा।