दिल्ली में जारी मॉनसून के बीच जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने करोल बाग क्षेत्र में आठ मोबाइल पंप की व्यवस्था की है। दिल्ली नगर निगम के करोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए आज करोल बाग क्षेत्र के दो पंप हाउस का दौरा भी किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों पंप स्टेशनों पर चौबीस घंटे निगम कर्मचारी उपस्थित रहे ताकि जल भराव की स्थिति में पंप हाउस की पम्पिंग के कार्य में किसी प्रकार का अवरोध पैदा न हो। श्री मिश्रा ने जलभराव की समस्या की शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद अतिरिक्त मोबाइल पंपों को जलभराव स्थल पर भेजे जाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।