26 नवंबर, 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमरीका से भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। अमरीका में कैलिफोर्निया की अदालत ने कहा है कि भारत-अमरीका प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा के प्रत्यर्पण की अनुमति दी जा सकती है। मुंबई हमले में 160 लोग मारे गए थे।
63 वर्षीय राणा ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने की संभावना के खिलाफ अपील की थी। राणा इस समय लॉस एंजेलिस की जेल में है। वह पाकिस्तानी मूल के अमरीकी नागरिक और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। हेडली इस हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है। राणा पर आरोप है कि उसके संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से हैं।