मुंबई पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को पेशी के लिए तीसरा नोटिस भेजा है। उसपर एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने का आरोप है। पुलिस ने कुणाल कामरा से 15 अप्रैल तक खार थाने में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है। मुंबई पुलिस कुणाल कामरा के कार्यक्रम में मौजूद श्रोताओं और दर्शकों के बयान भी दर्ज कर रही है। इस कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के दौरान मौजूद 20 से अधिक लोगों को नोटिस भेजे गए हैं।