मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 5, 2025 7:14 पूर्वाह्न

printer

मुंबई ओपन टेनिसः डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में खेलेंगी भारत की अंकिता रैना

मुंबई ओपन टेनिस में, भारत की अंकिता रैना आज महिला डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्लोवेनिया की दलिला जाकुपोविक के साथ जापान की नाओ हिबिनो और जॉर्जिया की ओक्साना कलाश्निकोवा की जोड़ी के साथ खेलेंगी। मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया के मैदान में होने वाले 16वें दौर के एक अन्य मुक़ाबले में भारत की प्रार्थना थोम्बरे और डच खिलाड़ी एरियन हार्टोनो की जोड़ी का सामना थाईलैंड की पींगटार्न प्लिप्यूच और जापान की नाहो सातो की जोड़ी के साथ होगा।

 

रिया भाटिया और श्रीवल्ली रश्मिका भामिदीपती की भारतीय जोड़ी आज दोपहर जापानी जोड़ी माई होनतामा और क्योका ओकामुरा के साथ खेलेगी।

 

    महिला सिंगल्‍स के 32वें दौर में कल अंकिता रैना ने भारत की ही वैष्णवी अदकर पर 6-2, 6-2 से शानदार जीत के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में दूसरी वरीयता प्राप्‍त अंकिता का सामना कल प्री-क्वार्टर फाइनल में कनाडा की रेबेका मैरिनो से होगा।