मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

मुंबई: गृह मंत्री अमित शाह मछली पकड़ने वाली अत्याधुनिक नौकाएं वितरित करेंगे

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मुम्‍बई में भारत – समुद्री सप्‍ताह 2025 का शुभारंभ करेंगे। पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने भारतीय बंदरगाह संघ के साथ मिलकर पांच दिन के इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत सतत समुद्री विकास, व्‍यापार विस्‍तार और समुद्री अर्थव्‍यवस्‍था के विकास की सरकार की प्रतिबद्धता प्रदर्शित की जाएगी। कार्यक्रम में देश-विदेश के समुद्री उद्योग के प्रतिनिधि, नीति निर्माता, निवेशक, नवाचारी और विभिन्‍न हितधारक भाग लेंगे।

उद्घाटन सत्र में पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानन्‍द सोनोवाल और राज्‍य मंत्री शांतनु ठाकुर उपस्थित रहेंगे। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस, गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत और ओडि़शा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण मांझी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। समुद्री सप्‍ताह के दौरान प्रदर्शनी, विचार-विमर्श और संवाद सत्रों का आयोजन होगा, जिनमें बंदरगाह, जहाजरानी और समुद्री प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उपलब्‍ध अवसरों का उल्‍लेख होगा।

इस आयोजन का उद्देश्‍य वैश्विक समुद्री केन्‍द्र के रूप में भारत की स्थिति मजबूत करना तथा संबंधित क्षेत्रों के बीच सहयोग, नवाचार और नीतिगत संवाद को बढ़ावा देना है।