अप्रैल 10, 2025 5:07 अपराह्न

printer

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को मिलेगी कड़ी सज़ाः पीयूष गोयल

वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को आज दिल्ली लाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प के कारण आज मुंबई हमलों के आरोपी को भारत लाया जा रहा है और उसे कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने आतंकवादियों को सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया।

 

    राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण के मुख्यालय, पटियाला कोर्ट और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ अन्य इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राणा को प्रत्यर्पण से बचने के उसके अंतिम प्रयास के विफल होने के बाद उसे भारत लाया जा रहा है। इससे पहले अमरीका के सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने उसका आवेदन खारिज कर दिया था।

 

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल कहा कि तहव्वुर राणा की वापसी मोदी सरकार की कूटनीति की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन सभी लोगों को वापस लाए जिन्होंने भारत के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है। श्री शाह ने कहा कि यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि होगी कि तहव्वुर राणा को भारतीय अदालत में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

 

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि देश से आतंकवाद का लगभग पूरी तरह सफाया हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों में भारत में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।