मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 12, 2024 9:06 अपराह्न

printer

भारत, आस्‍ट्रेलिया, जापान और अमरीका की नौसेनाओं का बहुपक्षीय समुद्री अभ्‍यास मालाबार 2024 विशाखापत्तनम में जारी

पूर्वी नौसेना कमान द्वारा आयोजित भारत, आस्‍ट्रेलिया, जापान और अमरीका की नौसेनाओं का बहुपक्षीय समुद्री अभ्‍यास मालाबार 2024 विशाखापत्तनम में चल रहा है। इस अभ्‍यास की शुरूआत 9 अक्‍टूबर से हुई है। इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य समुद्री सहयोग को बढावा देना है।

 

इस अभ्‍यास की मुख्‍य गतिविधियों में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अंतरसंचालनीयता को बढाने को लेकर नौसेना के वरिष्‍ठ अधिकारियों के बीच उच्‍च स्‍तरीय बैठक और भविष्‍य के अभ्‍यासों पर चर्चा शामिल है।

 

    इस अभ्‍यास में भागीदार देशों ने सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट एक्सचेंज और क्रॉस-डेक दौरे पर विचार विमर्श किया। इस दौरान महत्‍वपूर्ण जानकारी साझा की गई और श्रेष्‍ठ कार्यप्रणालियों पर चर्चा हुई। यह सहयोग समुद्री सुरक्षा दुरूस्‍त करने में निर्णायक होगा। नौसेनाओं ने सद्भावना खेल स्‍पर्धाओं में भी भागीदारी की। इस अभ्‍यास ने मालाबार अभ्‍यास के विषय स्‍ट्रांगर टूगेदर को मूर्त रूप देते हुए भागीदार देशों के बीच संबंधों को सशक्‍त बनाया। भारतीय भोज ने एक सांस्‍कृतिक अनुभूति कराते हुए भागीदार देशों के बीच सहयोगपूर्ण भावना को मजबूती प्रदान की।

 

    बंदरगाह चरण के अभ्‍यास की समाप्‍ती पर 14 अक्‍टूबर से शुरू होने वाले समुद्री चरण के अभ्‍यास पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। इस अभ्‍यास में बंगाल की खाड़ी में प्रभावशाली संचालन समन्‍वय सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी। इस अभ्‍यास ने चार राष्‍ट्रों के बीच समुद्री सुरक्षा को बढावा देने और संबंधों को सशक्‍त बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है।