आतंकवाद के विरुद्ध भारत का रुख बताने के लिए बहु-दलीय शिष्टमंडल ने आज संयुक्त अरब अमीरात, जापान और रूस की यात्रा की। जनता यूनाइटेड के सांसद संजय झा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने जापान में आतंकवाद अनुसंधान समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष से भेंट की। शिष्टमंडल ने आतंकवाद के सभी रूपों के विरुद्ध भारत के एकीकृत और दृढ़ संकल्प पर प्रकाश डाला। दोनों पक्षों ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त न करने का दृष्टिकोण दोहराया। श्री संजय झा ने कहा कि भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।
शिष्टमंडल ने तोक्यो में ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, कोलंबिया, ग्रीस और दक्षिण कोरिया के राजदूतों और राजनयिकों के साथ बातचीत भी की। बातचीत में श्री झा ने कहा कि दुनिया की हर आतंकवादी गतिविधि में पाकिस्तान का हाथ होना सामान्य बात है।
शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक अन्य शिष्टमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों के साथ भारत की आतंकवाद को कई बर्दाश्त न करने की नीति को रेखांकित किया। श्री शिंदे ने कहा कि दुनिया को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाना बहुत महत्वपूर्ण है।
द्रविड मुनेत्र कझगम की सांसद कणिमोई करूणानिधि के नेतृत्व में एक और शिष्टमंडल ने रूस में अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समिति के पहले उपाध्यक्ष से मुलाकात की। रूस ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि रूस अपने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए भारत के साथ है।